DNN शिमला
27 मार्च नेहरू युवा केंद्र के सोजन्य से आज ग्राम समन्वय युवा मंडल ओखरू द्वारा राजकीय वरिष्ठ मध्यमिक पाठशाला ओखरू मे राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के तहत ‘कैच द रैन‘ कार्यक्रम आयोजित करवाया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत तीन प्रतियोगिता कारवाई गयी, जिसमे भाषण, प्रश्नोत्री व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगितायें रही । भाषण प्रतियोगिता मे स्थानीय स्कूल की प्रांजल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं दिव्या गर्ग और तन्मय ने द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया । पोस्टर मेकिंग मे योगराज ने प्रथम, पंकज ने द्वितीय व ध्रुव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसके अलावा प्रश्नोत्री प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद हाउस प्रथम स्थान पर रहा वहीं लक्ष्मीबाई हाउस व भगत सिंह हाउस ने द्वितीय और तृतीय स्थान झटका। इस कार्यक्रम मे लगभग 40 लोगो ने भाग लिया ।
नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी सुश्री मनीषा शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पानी का सही तरीके से उपयोग और उसका बचाव करने के तरीकों से लोगो के जागरूक कराना है । आज हमारी लापरवाही के कारण जल का दुर्पयोग बढ़ रहा है इसलिए इस कार्यक्रम के माध्यम से वर्षा जल से संग्रहण पर भी ज़ोर दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम मे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह जी भी उपस्थित रहे l कैच द रैन कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के बसंतपुर खंड के युवा स्वयंसेवी नितेश कुमार जी विशेष रूप से उपस्थित रहें ।