🌹भारतीय पंचांग 2 अप्रैल2019🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
युगाब्द-5120
विक्रमी संवत –2075 विरोधकृत नाम संवत्सर
शालिवाहन संवत— 1940
अयन– उत्तरायण
ऋतु–शिशिर ऋतु
सौरमास-चैत्र
प्रविष्ठा-19गते
चान्द्रमास-चैत्र
पक्ष — कृष्णपक्ष .
वार-्मंगलवार
तिथि -द्वादशी तिथि8:38
नक्षत्र-शतविषा24:48तक
योग–शुक्लयोग21:9तक
करण-गरनामकरण
सूर्योदय –06:15
सूर्यास्त —18:38पर
सूर्य राशि -मीन
चंद्र राशि – कुम्भ राशि
राहुकाल-15:30से17:00तक
🌹राशिफल🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
मेष राशिफल,
मेष राशि के लोग माता-पिता के साथ मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं। आज आपके व्यवहार से लोग खुश होंग। नए लोगों से शुभ कार्य में सहायता मिलेगी। संतान संबंधी जरूर काम आज पूरे होंगे।
वृष राशिफल,
वृषभ राशि के लोगों के आज सितारे बुलंद होंगे। कार्यों में सफलता मिलेगी. पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा। किसी भी कार्य को करने का नया आइडिया मिलेगा। सेहत अच्छी रहेगी।
मिथुन राशिफल,
मिथुन राशि के लोग कार्यों में सफल रहेंगे. महिला वर्ग को आज कोई खुशखबरी मिलने की संभावना है. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. माता-पिता का सहयोग मिलेगा. छात्रों को पढ़ाई के लिए विदेश जाने का योग बन सकता है.
कर्क राशिफल,
कर्क राशि के लोग आज नई योजनाओं पर विचार कर सकते हैं. आय के जरिए बढ़ेंगे. सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा. वैवाहिक जीवन को अच्छा बनाने के लिए किसी भी गलतफहमी से बचें.
सिंह राशिफल,
सिंह राशि के लोगों को मान धार्मिक कार्यों में रहेगा. लोगों के बीच आपकी तारीफ होगी. आर्थिक लाभ पाने के लिए मेहनत जरूरी है. वाणी पर संयम बरतना बेहतर होगा.
कन्या राशिफल,
कन्या राशि के लोगों के पार्टनर के साथ संबंध मजबूत होंगे. आज किसी कार्य में की गई मेहनत का फल मिलेगा. कारोबार में अचानक धन लाभ होगा. सेहत शानदार रहेगी.
तुला राशिफल,
तुला राशि के लोगों को परिवार के किसी कार्य को पूरा करने में घर के सभी लोगों को सहयोग मिलेगा. छात्रों का दिन सामान्य रहेगा. सेहत का थोड़ा ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
वृश्चिक राशिफल,
वृश्चिक राशि के जातक को आज दोस्तों से मदद मिलेगी. अटके धन की प्राप्ति हो सकती है. छात्रों के लिए दिन शानदार है. आर्थिक क्षेत्र में आज स्थिरता बनी रहेगी. माहौल अच्छा रहेगा.
धनु राशिफल,
धनु राशि के लोगों के दफ्तर के सभी कार्यों की तारीफ होगी. परिवार के साथ संबंध मजबूत होंगे. नए प्रोजेक्ट पर दोस्तों के की सलाह जरूरी रहेगी. पैसों के मामले में लोग मददगार साबित होंगे.
मकर राशिफल,
मकर राशि के लोगों को कारोबार में फायदा होगा. दफ्तर में किसी जरूरी कार्य को पूरा करने के लिए सहकर्मी की मदद मिलेगी. कोर्ट कचहरी के मामलों में दूर रहना बेहतर होगा. सेहत को लेकर अपना ध्यान रखें.
कुंभ राशिफल,
कुंभ राशि के लोगों को आज रुके हुए कार्यों के पूरा होने से खुशी मिलेगी. शाम तक कोई शुभ समाचार मिल सकता है. परिवार में माहौल खुशहाल रहेगा. सोचे हुए कार्य तेजी से पूरे होंगे.
मीन राशिफल,
मीन राशि के लोग जो कार्य चाहेंगे, वो पूरा करेंगे. किसी दोस्त से मिलने उसके घर जा सकते हैं. अधिकारी वर्ग आपके कार्य से खुश होगा. हालांकि आपका दिन सोच-विचारों में रह सकता है.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
विशेष-अधिक जानकारी के लिए व्यक्तिगत सम्पर्क करें
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
सम्पादक-आचार्य आर.एस.शर्मा ज्योतिषाचार्य स्वर्णपदक प्राप्त भागवताचार्य सम्पर्क सूत्र 94184 96281