राशिफल: मित्रों का मिलेगा अच्छा सहयोग, स्वास्थ्य के प्रति रहें सचेत

Religious Sirmaur

🌹भारतीय पंचांग 27 अप्रैल 2019🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
युगाब्द-5121
विक्रमी संवत –2076 परिधावी नाम संवत्सर
शालिवाहन संवत— 1941
अयन– उत्तरायण
ऋतु–शिशिर ऋतु
सौरमास-वैशाख
प्रविष्ठा-14गते
चान्द्रमास-्वैशाख
पक्ष — कृष्णपक्ष .
वार-शनिवार
तिथि -अष्टमी तिथि17:05
नक्षत्र- श्रवणनक्षत्र्26:12
योग- शुभयोग26:29तक
करण-कौलवनामकरण
सूर्योदय –05:52
सूर्यास्त —19:3पर
सूर्य राशि -मेष
चंद्र राशि – मकरराशि
राहुकाल-9:00से10:30तक
🌹राशिफल🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
मेष -28 अप्रैल से आपको सावधान रहने की आवश्यकता हैं, किसी तरह का सच्चा या झूठा आरोप आपके ऊपर लग सकता हैं । परिवार से सहयोग प्राप्त होगा। माता की सेवा करने से शुभ फल मिलेगाा।

वृष – 28 अप्रैल से मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा। कार्य क्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। भगवान की आराधना करने से मानसिक शांति प्राप्त होगी। स्वस्थ्य के प्रति साचेत रहे।

मिथुन – 28 अप्रैल से स्वभाव में गुस्से की अधिकता बनी रहेगी, जिसके कारण विपरीत परिस्थतिया पैदा होगी। आज आपके भाइयों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड सकता हैं। आपके लिए कार्य क्षेत्र में बाधाएं पैदा होगी।

कर्क- 28 अप्रैल से भाग्य आपको पूर्ण रूप से सहयोग करेगा। मन मनकारात्क विचार न आने दे। दूसरों को नीचा दिखाने के लिए कोई काम न करें। कुत्तों की सेवा करने से शुभ फल मिलेंगे।

सिंह – 28 अप्रैल से अंदर एक नया जोश और उत्साह देखने को मिलेगा। दूसरों की मदद करने के विचार मन में आएंगे। आपको या परिवार के किसी सदस्य को स्वस्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

28 अप्रैल से बदलेगी इनकी किस्मत,कुछ को नुकसान भी
कन्या – 28 अप्रैल से किसी भी दस्तावेज के ऊपर बिना सोचे समझे हस्ताक्षर न करें, किसी परिचित व्यक्ति से धोखा मिलने के योग बने हुए है। शिक्षा के क्षेत्र में आशातीत सफलता प्राप्त होगी। अपने स्वस्थ्य को लेकर चिंतित रहोगे।

तुला – 28 अप्रैल से आप अपनी बुद्धिमत्ता का प्रयोग करते हुए अपनी हर मुष्किल को आसान कर लेगे पढाई लिखाई में अच्छा मन नही लग पायेगा। आपको स्वस्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं ।

वृश्चिक – 28अप्रैल से कार्य क्षेत्र में बाधाएं उत्पन्न होगी, शरीर में आलस्य की प्रवृत्ति बढ़ेगी। बड़ों की सेवा करने से शुभ समाचार मिलेंगे।

धनु -28अप्रैल से परिवार में किसी सदस्य को स्वस्थ्य संबंधी दिक्कतें हो सकती है। आप अपने रिस्तेदारों पर धन खर्च करेेगे । आपके अंदर चुस्ती,चालाकी और वाणी की नुपुणता देखने को मिलेगी।

मकर – 28 अप्रैल से आपका भाग्य पूर्ण रूप से सहयोग करेगा, कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। जीवन साथी के साथ अलगाव हो सकता है। आपको स्वस्थ्य के प्रति साचेत रहने की आवश्यकता हैं ।

कुम्भ – 28 अप्रैल से शरीर में आलस्य की बढोत्तरी रहेगी। क्रोध से अपना बचाव करें तथा धैर्य हीन न बनें। परिवार की तरफ से सुखा की अनुभूति होगी। आज आप एक जिम्मेदार इंसान के रूप में सबके सामने आएंगे।

मीन – 28 अप्रैल से विद्यार्थियों के लिए खास अच्छा नही हैं, परिवार में किसी न किसी बात को लेकर मतभेद पैदा हो सकते है। आपके व्यवहार में गुस्सा देखने को मिलेगा, जिसके कारण नुकसान उठाना पड सकता है।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
आचार्य आर.एस.शर्मा ज्योतिषाचार्य स्वर्णपदक प्राप्त भागवताचार्य सम्पर्क सूत्र 94184 96281 8219174919

News Archives

Latest News