राम कुमार ने लोदी माजरा में आंखों की जांच शिविर का किया शुभारम्भ

Himachal News Others Solan

DNN सोलन     

06 मार्च दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लोदी माजरा स्थित शिव मंदिर परिसर में सेवा भारती नालागढ़ इकाई के सहयोग से आज आंखों का निःशुल्क जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ मुख्य संसदीय सचिव (शहरी एवं नगर नियोजन, उद्योग तथा राजस्व) राम कुमार ने किया।

 राम कुमार ने कहा कि शरीर का सबसे कोमल अंग आंखें होती हैं, इसलिए इनकी सुरक्षा भी बहुत जरूरी है। बिना आंखों के जिंदगी की कल्पना करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि शिविर में आंखों की निःशुल्क जांच के साथ-साथ निःशुल्क दवाइयां भी प्रदान की जा रही है, जोकि एक सराहनीय कार्य है।
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग विशेषकर बुजुर्ग लोग आंखों की बीमारियों से अनजान रहते है, ज्यादातर बुजुर्गों को सफेद मोतिया होता है लेकिन इसके बारे में उन्हें पता ही नहीं चलता है। बुजुर्गों को घर के नज़दीक जांच की सुविधा मिल सके, इसके लिए यह शिविर लगाया गया है। उन्होंने ग्राम पंचायत लोदी माजरा व सेवा भारती नालागढ़ इकाई के इन प्रयासों को सराहते हुए कहा कि इस शिविर से ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।
शिविर में नालागढ़ स्थित नव किरण आई अस्पताल के डाॅक्टरों की टीम ने लोगों की आंखों की जांच की। इसमें लगभग 200 लोगों की आंखों की जांच की गई और सभी को निःशुल्क दवाई भी बांटी गईं। कुछ लोगों को चश्मे के नंबर भी दिए गए। इनमें से करीब 45 लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई।
संस्था द्वारा जानकारी दी गई कि जिन लोगों के हिमकेयर या आयुष्मान कार्ड बने है उनके आप्रेशन नालागढ़ में नव किरण आई अस्पताल में निःशुल्क किए जाएंगे तथा लैंस भी निःशुल्क डालें जाएंगे।
इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव ने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी और अधिकतर का मौक पर ही निपटारा किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत लोदी माजरा की प्रधान दर्शाना देवी, ग्राम पंचायत ठाना के प्रधान बिंदू, पूर्व प्रधान राम लाल चौधरी, सेवा भारती संस्था से हरि राम धीमान, मस्त मुहम्मद, मेहर चंद, बचना राम, मदन लाल खटाना, गुरनाम सिंह, पूर्व पंच मदन लाल, जगत राम धीमान, पूर्व बी.डी.सी चेयरमेन पवन कुमार, राज कुमार धीमान, कालू मुहम्मद, बाबा राम खटाना, देवीराम, नरेश चौहान सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

News Archives

Latest News