DNN बद्दी
28 फरवरी मुख्य संसदीय सचिव (शहरी एवं नगर नियोजन, उद्योग तथा राजस्व) राम कुमार ने आज आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नालागढ़ में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर 60 बेटियों को ‘पी एण्ड जी शिक्षा बेटियां छात्रवृत्ति’ प्रदान करने के लिए इस पुनित कार्य की प्रशंसा की।
राम कुमार ने पीएंडजी इंडिया और सेंटर फाॅर सिविल सोसाइटी द्वारा द्वारा आज आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नालागढ़ में विज्ञान, तकनीकी, इंजीनियरिंग तथा गणित (स्टेम कोर्स) विषय की पढ़ाई कर रही 60 बेटियों को ‘पी एण्ड जी शिक्षा बेटियां छात्रवृत्ति’ सम्मान देकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि बेटियां आज देश और विदेश में अपना नाम रोशन कर रही है और इस तरह की पहल से बेटियों को जीवन में आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे।
इस अवसर पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन भी किया गया जिसमें छात्राओं की कैरियर से सम्बन्धित जानकारी पीएंडजी कम्पनी के विशेषज्ञों द्वारा दी गई। इसके अतिरिक्त पीएंडजी के प्लांट की महिला लीडर्स ने भी अपनी प्रेरक यात्राओं को साझा करने उपस्थित श्रोताओं को प्रोत्साहित किया।
राम कुमार ने कहा कि यह समारोह अपनी तरह के पहले ‘बुमेन इन एसटीईएम कारवा’ का हिस्सा है – पीएंडजी इंडिया द्वारा सेंटर फाॅर सिविल सोसाइटी के साथ मिलकर आयोजित एक बहु-शहर रोड शो – जिसका उद्देश्य एसटीईएम भूमिकाओं में महिलाओं की भागीदारी की वकालत करना है।
इससे पूर्व सामान्य प्रबंधक पीएंडजी इंडिया अनुज पावा ने मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की जानकारी दी।
इस अवसर पर बीबीएन इंटक अध्यक्ष संजीव कुमार, आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नालागढ़ के प्रधानाचार्य अजेश कुमार तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।