राम कुमार ने महुनाग मेले का किया शुभारम्भ

Himachal News Others Solan

DNN सोलन    

16 मार्च मुख्य संसदीय सचिव (शहरी एवं नगर नियोजन, उद्योग तथा राजस्व) राम कुमार ने दून विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढकरयाना में महुनाग देवता के मंदिर में शीश नवाया तथा मेले का शुभारम्भ किया।इस अवसर पर राम कुमार ने कहा कि मेले न केवल धार्मिक आस्थाओं के प्रतीक हैं बल्कि आपसी मेल-जोल के संवाहक भी बने हुए हैं। मेले समृद्ध संस्कृति के विराट स्वरूप एवं जनमानस की आस्था का प्रतीक होते हैं।

 मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि मेले हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं। मेले में लोगों को सुख-दुःख बांटने के अतिरिक्त प्रदेश की संस्कृति को जानने का अवसर भी मिलता है। प्रदेश सरकार द्वारा मेलों के संरक्षण पर विशेष बल दिया जा रहा है ताकि भावी युवा पीढ़ी को पुरातन संस्कृति का बोध हो सके।
इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत में मोक्ष धाम के लिए 02 लाख रुपये तथा बाग गांव के सम्पर्क मार्ग के लिए 75 हजार रुपये स्वीकृत करने की घोषणा की।
मुख्य संसदीय सचिव ने मेला समिति को अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार रुपये देने की घोषणा भी की।मेले में कुश्ती का आयोजन भी किया गया।इस मौके पर मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और इन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
 इस अवसर पर ग्राम पंचायत ढकरयाना के प्रधान प्रेम सिंह, ग्राम पंचायत प्रधान बडयालग सतीश, ग्राम पंचायत ढकरयाना के उप प्रधान रमेश्वर दास, उप प्रधान नालका मस्त राम, उप प्रधान गोयला तारा चंद भाटिया, पूर्व प्रधान आत्मा कंवर, पूर्व प्रधान गोयला लच्छी राम, पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत धयाला इंद्रसेन पूर्व उप प्रधान गोयला राम स्वरूप, पूर्व उप प्रधान कैप्टन दिला राम सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

News Archives

Latest News