राम कुमार ने ग्राम पंचायत नालका में हुए नुकसान का लिया जायज़ा

Himachal News Others Solan

DNN सोलन

5 सितंबर। मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व एवं नगर नियोजन) राम कुमार गत सांय दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नालका के गांव घरेड़ में भारी वर्षा से हुए नुकसान का जायज़ा लिया तथा प्रभावितों की समस्याएं सुनी।
राम कुमार ने घरेड़ गांव में भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान से 10 प्रभावित परिवारों को 10-10 हजार रुपए की सहायता राशि अपनी ओर से वितरित की।
उन्होंने इस अवसर पर सम्बन्धित अधिकारियों को किसानों की नष्ट फसल, पेड़, डंगो को हुए नुकसान का शीघ्र आकलन करने के निर्देश दिए ताकि प्रभावितों को शीघ्र सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा सके।
उन्होंने कहा कि प्रभावितों को सरकार द्वारा बढ़ाई गई सहायता राशि के अनुसार ही मुजावज़ा दिया जाएगा।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत नालाका के प्रधान प्रेम चंद, मेहर चंद, विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित अन्य गणमान्य तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

News Archives

Latest News