DNN बद्दी
28 फरवरी मुख्य संसदीय सचिव (शहरी एवं नगर नियोजन, उद्योग तथा राजस्व) राम कुमार ने आज बद्दी में 5जी नेटवर्क की सेवाओं का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के बद्दी औद्योगिक क्षेत्र में 5जी नेटवर्क आरम्भ होने से औद्योगिक की कार्यशैली में तीव्रता आएगी। उद्योगों के साथ-साथ बागवानी, कृषि व पशुपालन क्षेत्र को भी लाभ मिलेगा। राम कुमार ने कहा कि 5जी नेटवर्क के आने से स्वास्थ्य सुविधाएं और सुदृढ़ होंगी।मुख्य संसदीय सचिव ने इस अवसर पर कम्पनी के अधिकारियों को बद्दी क्षेत्र के आस-पास 5जी नेटवर्क के टावर लगाने के लिए स्थल भी चिन्ह्नि करवाएं।