राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला में अखाड़ा पूजन के साथ दंगल का शुभारंभ

Himachal News Others Solan
DNN सोलन
24 जून। उपायुक्त सोलन एवं अध्यक्ष राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला समिति मनमोहन शर्मा ने सोलन के ठोडो मैदान में अखाड़ा पूजन कर पारम्परिक दंगल का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर बघााट बैंक के अध्यक्ष अरुण शर्मा, प्रदेश कांग्रेस समिति के सचिव सुरेंद्र सेठी, नगर निगम सोलन के पार्षद सरदार सिंह ठाकुर, नगर परिषद सोलन के पूर्व अध्यक्ष कुल राकेश पंत, अरविंद गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त अजय यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, उप पुलिस अधीक्षक सोलन अनिल धौल्टा, उप पुलिस अधीक्षक परवाणू प्रणव चैहान, अजय सिंह चैहान, पुनीत नारंग, निशांत, मोहित नारंग, अभिषेक, जगमोहन मल्होत्रा, सचिन, विजय ठाकुर, जय प्रकाश, सुमित, मदन तनवर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

News Archives

Latest News