DNN बद्दी ( आदित्य चड्डा)
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डेजी ठाकुर ने बुधवार को बद्दी में महिला थाना का निरीक्षण किया और थाना प्रभारी से औद्योगिक क्षेत्र में महिला कामगारों के समक्ष आने वाली समस्याओं पर चर्चा की। इस मौके पर बद्दी महिला थाना के भवन का जल्द निर्माण करवाने के लिए सरकार से कहने की बात भी कहीं । डेजी ठाकुर ने थाना प्रभारी से कहा कि उद्योगो में यौन कमेटी अभी तक अगर नहीं बनी है तो वह बीबीएनआईए के पदाधिकारियों से हर उद्योग में कमेटी का गठन करवाए ।
उन्होंने कहा कि महिला कामगारों को अगर किसी प्रकार की कोई समस्या है तो वह 9805520097 तथा 9805520097 पर संपर्क कर सकते है। इसके अलावा कोराना संक्र मण में गर्भवती महिलाओं राष्ट्रीय महिला आयोग को 9354954224 पर संपर्क कर सकती है। वहां से संबंधित राज्य के महिला आयोग को सूचित किया जाता है। अगर महिला हिमाचल की होगी तो वे उसकी सहायता के लिए वे आगे आएंगी।















