राजेन्द्र राव बने एन एच एम संविदा कर्मचारी संघ के प्रधान

Himachal News Mandi Others

DNN मंडी (हेमलता)

26 सितंबर। जिला स्तरीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन , संविदा कर्मचारी संघ ,मंडी ईकाई की बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार मंडी में संपन्न हुई ।इस बैठक की अध्यक्षता योगेंद्र पाल सरोच अध्यक्ष मंडी सदर एनजीअो संघ स्वास्थ्य विभाग दारा की गयी ।इसमें जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया ।राजेंद्र राव को सर्वसम्मति से जिला प्रधान नियुक्त किया गया ।वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार , उपाध्यक्ष अतुल कुमार , मीना कुमारी ,भगवान दास तथा महिंद्र कुमार , नवनीत गुलेरिया महासचिव ,चेतन कोषाध्यक्ष ,मानसिंह ,डॉ सुमित ,डॉ विपुल एवं ज्योत्सना को संयुक्त सचिव , राकेश शर्मा को प्रेस सेक्रेट्री एवं लीगल एडवाइजर ,डॉ प्रीति प्रेस सचिव ,बलवंत पटियाल को मुखय सलाहकार ,राजकुमार ,सुमित कुमार एसटीएस ,डॉ विमल पंकज ,खेमचंद ,विक्रांत वर्मा ,डॉक्टर हिमांशु ,डॉक्टर शशिकांत, डॉक्टर सुरेश ,डॉक्टर नीतू चौधरी ,डॉक्टर विवेक ,हेमराज पविंदर को सदस्य नियुक्त किया गया ।इस कार्यकारिणी का मुख्य उद्देश्य स्थाई वेतनमान तथा स्थाई नीति बनाना है।बैठक में लगभग 90 के करीब कर्मचारी उपस्थित रहे।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *