DNN सोलन
शनिवार को सोलन जिला के राजस्व अधिकारियों की बैठक उपयुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राजस्व कार्यो सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई | जिसमें धारा 118 व लीज सम्बन्धी केस के बारे में डीसी ने सभी राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिए कि उक्त मामलो का जल्द से जल्द निपटारा करें साथ ही निशानदेही व तकसीम के मामले जो 6 माह व इससे अधिक समय से लंबित पड़े हैं उनका निपटारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
इसके अतिरिक्त सभी राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिए कि अब निशानदेही के सभी नए आवेदन केवल ऑनलाइन Megh Demarcation Portal पर ही स्वीकार करें तथा पटवारी कानूनगो को निर्देश दें कि उक्त निशानदेही को ऑनलाइन प्राप्त हुए विभिन्न प्रमाण पत्रों का निपटारा भी समय पर करना सुनिश्चित करें।
साथ ही जिला राजस्व अधिकारी को यह भी निर्देश दिए गए कि वे जिला के सभी राजस्व अधिकारियो को e-Himbhoomi व e-प्रमाण पत्र software बारे जल्द ही ट्रेनिंग करवाना सुनिश्चित करें |
साथ ही सभी राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिए कि उनके अधीन आने वाले क्षेत्रीय कर्मचारी, जिनके पास लैपटॉप उपलब्ध नहीं हैं उनकी सूची उपयुक्त कार्यालय को भेजे ताकि यह मांग सरकार को भेजी जा सके जिस से कि online कार्य सुचारू रूप से चल सके ।
इसके अतिरिक्त लंबित पड़े Audit Paras का निपटारा भी समय बद्ध तरीके से करना सुनिश्चित करें। जिला में जिन पटवार भवनों व कानूनगो भवनों के निर्माण का काम लंबित पड़ा है उनको भी पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही समस्त उपमंडलाधिकारी (ना०) को निर्देश दिए कि section 47–A of Indian Stamp Act से सम्बंधित लंबित पड़े मामलो का शीघ्र निपटारा करें।