देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार देर रात एक बड़ा एनकाउंटर हुआ है जिसमें चार मोस्ट वांटेड गैंगस्टरों को पुलिस ने मार गिराया। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने रोहिणी के पास बहादुर शाह रोड पर हुई मुठभेड़ में चार मोस्ट वांटेड गैंगस्टरों को मार गिराया। पुलिस के मुताबिक यह मुठभेड़ गुरुवार सुबह करीब 2 बजे शुरू हुई जिसमें दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई।
मारे गए गैंगस्टरों की पहचान
मुठभेड़ में मारे गए चारों अपराधी कुख्यात सिग्मा एंड कंपनी गैंग से जुड़े थे।
नाम उम्र निवासी विवरण
रंजन पाठक 25 सीतामढ़ी, बिहार सिग्मा एंड कंपनी गैंग का सरगना, बिहार में 8 मुकदमे दर्ज।
बिमलेश महतो 25 सीतामढ़ी, बिहार 4 आपराधिक मामले दर्ज।
मनीष पाठक 33 सीतामढ़ी, बिहार –
अमन ठाकुर 21 करवाल नगर, दिल्ली 4 आपराधिक मामले दर्ज।
पुलिस का मानना है कि सरगना रंजन पाठक के मारे जाने के साथ ही उसके सिग्मा एंड कंपनी गैंग का खात्मा हो गया है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।