राजकीय महाविद्यालय द्रंग में मनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

Himachal News Mandi Others

DNN मंडी

22 मार्च। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि शिक्षा प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस वर्ष शिक्षा पर सरकार ने 8828 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है। इस वर्ष सरकार द्वारा सरकारी क्षेत्र में जो 30000 हजार नौकरियां दी जाएंगी। उनमेें सबसे अधिक शिक्षा क्षेत्र में होंगी।
पूर्व मंत्री कौल सिह ठाकुर राजकीय महाविद्यालय द्रंग के 15वें वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया।
कौल सिंह ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश को 2026 तक हरित उर्जा राज्य बनाया जाएगा। यह देश का पहला राज्य होगा जो हरित ऊर्जा राज्य बनने जा रहा है। ठाकुर ने युवाओं से कहा कि वह खाली जमीनों पर सोलर प्रोजेक्ट स्थापित करें। सरकार 250 किलोवाट से 2 मैगावाट तक की सोलर उर्जा परियोजनाओं को स्थापित करने के लिए 40 प्रतिशत उपदान देगी। युवा इन परियोजनाओं को लगाकर से आय अर्जित कर सकते है।
उन्होंने बताया कि द्रंग के इस राजकीय महाविद्यालय को उन्होंने स्वीकृत करवाया था और आज खुशी है कि इस महाविद्यालय में 600 से अधिक विद्यार्थी शिक्षा अर्जित कर रहे हैं।
महाविद्यालय की प्राचार्य बंदना वैद्य ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने मुख्यातिथि को शाॅल, टोपी और स्मृति ंिचंह भंेट सम्मानित किया।  उन्होंने महाविद्यालय से जुड़ी मांगों को मुख्यातिथि के समक्ष भी रखा।
महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर ब्लाॅक कांगे्रस अध्यक्ष बामन देव ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूप सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष लेख राम ठाकुर, पधर मंडल अध्यक्ष गिरधारी लाल, चैहार घाटी मंडल अध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष राम सिंह, एमएल चंदेल, एसके वर्मा, अधिशासी अभियन्ता जल शक्ति विवेक हाजरी, बीडीओ राकेश पटयाल, काॅलेज स्टाफ प्रो कल्याण चंद मंढोत्रा, प्रो0 संजय सहगल, प्रो0 चेतना शर्मा, प्रो0 देशराज, प्रो0 आशा सिंह, प्रो0 देविका वैद्य, नीरज चैधरी, पूनम चैधरी, संजय सहगल, हुकम चंद चन्द्रपाल चंदेल, सुरेश ठाकुर सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

News Archives

Latest News