योजनाओं के तहत बांटे गए 9.52 लाख के चेक

Kangra Politics
DNN धर्मशाला
सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण हेतू विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं आरंभ की हैं और इन योजनाओं का उद्देश्य समाज में महिलाओं और बेटियों की कार्य कुशलता को बढ़ाने के साथ-साथ लोगों में नारी शक्ति के प्रति और अधिक जागरूकता पैदा करना है। यह विचार शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीन चौधरी ने आज शाहपुर में आयोजित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत चेक वितरण समारोह में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि बेटियां हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ -साथ उनकी सुरक्षा को पुख्ता करना भी हम सब का का दायित्व है। इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर जगन ठाकुर ने शहरी विकास मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान ‘‘बेटी है अनमोल’’ के अंतर्गत शहरी विकास मंत्री ने 50 बेटियों को दस-दस हजार रुपये की एफडी भेंट की। उन्होंने उथला नलकूप के अंतर्गत 12 लाभार्थियों को लगभग नौ लाख के अनुदान राशि के चेक तथा अपनी ऐच्छिक निधि से 29 लाभर्थियों को 4 लाख 52 हजार रुपये के चेक वितरित किये। इसके अतिरिक्त शहरी विकास मंत्री ने 66 गृहिणियों को गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन दिये गये।
शहरी विकास मंत्री ने सुनी जनसमस्याएं
   शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ने लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर समाधान कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निपटारा करें ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
            इस अवसर पर अधिवक्ता दीपक अवस्थी, योग राज चड्डा, संयुक्त निदेशक कृषि एनके बधान, भू-संरक्षण अधिकारी राहुल कटोच, एसडीओ सुशील धीमान, बीईइओ सेठ राम, नायब तहसीलदार रजिन्द्र कुमार, वन परिक्षेत्र अधिकारी सुरेश चंद, सीडीपीओ अशोक शर्मा, भाजपा महासचिव अमरीश परमार, राकेश चौहान, अश्वनी चौधरी, रजनी देवी सहित विभिन्न पंचायतों के प्रधान के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

News Archives

Latest News