यूक्रेन से जिला ऊना के चार छात्र सकुशल घर लौटेः डीसी 

Himachal News Others Una
DNN ऊना
28 फरवरी यूक्रेन में पढ़ाई के लिए गए जिला ऊना के चार छात्रों को सकुशल घर वापस लाया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि वापस लौटी एक छात्रा गगरेट उपमंडल के नंगल जरियालां की है, एक छात्र लठियाणी से है, एक अन्य छात्रा बंगाणा उपमंडल के तहत आने वाले त्यासर की है, जबकि एक छात्रा अंब उपमंडल के तहत आने वाले दियाड़ा की है। राघव शर्मा ने कहा कि भारत सरकार युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयत्न कर रही है। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। जिलाधीश ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति यूक्रेन में फंसा है, तो उसके परिजन मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन नंबर 1100 पर अपनी जानकारी सांझा कर सकता है।उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा दिल्ली में नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 1800118797 सहित दूरभाष नंबर 011-23012113, 23014104 व 23017905 तथा फैक्स नंबर 011-23088124 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा ई-मेल situationroom@mea.gov.in के माध्यम से भी जानकारी दे सकते हैं। यह हेल्पलाइन सेवा चौबीस घंटे कार्य कर रही है।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *