युवा रोजगार कौशल कार्यक्रम के लिए करें आवेदन

Kullu Others
DNN कुल्लू

26 मई। जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू टाटा कन्सलटेंसी सर्विस के सहयोग से नाॅन इंजीनियरिंग फै्रशर गे्रजुएट अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क ऑनलाइन  युवा रोजगार कोशल कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। यह कार्यक्रम उन युवाओं के लिए है जो कला, वाणिज्य अथवा विज्ञान संकायों के अंतिम वर्ष का अध्ययन कर रहे हैं। युवाओं को आवश्यक कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा जैसे कंप्युटर कौशल, बायोडाटा लेखन, व्यापारिक कौशल, साक्षात्कार कौशल, तार्किक कौशल, मात्रात्मक योग्यता तथा संचार कौशल इत्यादि क्षेत्रों में उन्नययन प्रदान किया जाएगा। कोर्स की अवधि 45 से 50 दिनों की होगी और यह कौशल सोमवार से शनिवार तक प्रत्येक दिन केवल दो घण्टे प्रदान किया जाएगा।
कौशल उन्नययन के लिए योग्यता के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए जिला रोजगारी अधिकारी ने कहा कि अभ्यर्थी की आयु 28 साल से कम होनी चाहिए तथा उसने स्नातक की परीक्षा वर्ष 2020 में पास की हो अथवा 2021 में पास करने वाला हो। वार्षिक पारिवारिक आय 6 लाख रूपये से कम हो। डिजीटल प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थी के पास इंटरनेट सुविधा सहित मोबाईल फोन अथवा लैपटाॅप उपलब्ध होना जरूरी है।
इच्छुक उम्मीदवार अपना बायोडाटा जिसमें नाम, डिग्री पास करने का वर्ष अथवा बैच इत्यादि को व्हाटसअप नम्बर 7807236019 अथवा  लचानससन/हउंपसण्बवउ पर ईमेल करें।
.0.

News Archives

Latest News