युवा उत्सव के दौरान छात्रों ने प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहा

Himachal News Others Solan

DNN सोलन

22 नवम्बर। डॉ. यशवंत सिंह परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में 9वें वार्षिक इंटर कॉलेज युवा महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित थिएटर कार्यक्रमों के दौरान छात्रों के प्रदर्शन से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। फेस्ट के दूसरे दिन सभी कॉलेजों की टीमों ने वन-एक्ट प्ले, माइम, स्किट और मोनो एक्टिंग में प्रतिस्पर्धा की।

मंगलवार को शुरू हुए युवा महोत्सव का उद्देश्य छात्रों का समग्र विकास करना है और इसमें विश्वविद्यालय के चार घटक कॉलेजों के लगभग 350 छात्र भाग ले रहे हैं।

पहले दिन आयोजित कार्यक्रमों के परिणाम आज घोषित किए गए। ऑन स्पॉट पेंटिंग में कॉलेज ऑफ फॉरेस्ट्री की तानिया जसरोटिया और इरम कुरैशी ने क्रमश: पहला और दूसरा स्थान हासिल किया। रंगोली में थुनाग के अखिलेश शर्मा प्रथम रहे, जबकि वानिकी महाविद्यालय की ईशा नेगी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कोलाज मेकिंग में वानिकी महाविद्यालय की मुस्कान ठाकुर प्रथम,  थुनाग की दीया ठाकुर दूसरे स्थान पर रहीं। पोस्टर मेकिंग में कॉलेज ऑफ हॉर्टिकल्चर की शीतल प्रथम और थुनाग की अनन्या बेनल दूसरे स्थान पर रहीं। भाषण प्रतियोगिता में बागवानी महाविद्यालय की सिया ने प्रथम स्थान, नेरी की आकांक्षा कौंडल और वानिकी महाविद्यालय की सिरिशा चौहान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद में बागवानी महाविद्यालय की सुमिता और महक ने क्रमश: प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एक्सटेम्पोर में नेरी की आकांक्षा कौंडल पहले स्थान पर रहीं, जबकि शैफाली शर्मा दूसरे स्थान पर रहीं।

News Archives

Latest News