DNN सोलन
8 नवम्बर। मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व एवं नगर नियोजन) राम कुमार चौधरी ने आज पुलिस अधीक्षक बद्दी के सभागार में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत बद्दी शहर में लोगों की सुविधा के लिए यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग के साथ बैठक की अध्यक्षता की।
राम कुमार चौधरी ने त्यौहार के दौरान बद्दी के बाज़ारों में भारी भीड़ से कोई असुविधा न हो इसके चलते साई रोड़ बद्दी स्थित पुरानी सब्जी मण्डी से एस.बी.आई बैंक नज़दीक पानी का टैंक मार्ग तक यातायात दवाव के समय सांयकाल में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में त्यौहार के दृष्टिगत लोगों की सुविधा के लिए हनुमान चौक से पुरानी सब्जी मण्डी तक बाया गैस प्लांट मार्ग को वाहनों के लिए एकतरफ़ा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चक्का रोड़ से बिग बाज़ार पुली के समीप मार्ग को भी वाहनों के लिए एकतरफ़ा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां से यातायात साई मार्ग लेबर चौक की ओर भेजा जाए।
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि प्रतिबंधित मार्गों पर किसी भी आपातकालीन वाहनों को आने-जाने पर रोक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि त्यौहार के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित पुलिस कर्मी तैनात किए जाएं।
उन्होंने कहा कि बद्दी बाज़ार में लोगों की सुविधा के लिए पैदल चलने के लिए रेलिंग लगाने पर भी योजना तैयार की जा रही है।
उन्होंने निर्देश दिए कि जिन-जिन व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में उन्होंने सुझाव दिए है उन पर शीघ्र अमल किया जाए।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्दी मोहित चावला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमेश शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक प्रियंक गुप्ता, नगर परिषद बद्दी के पार्षद सुरजीत चौधरी तथा राहुल बसंल, संजीव कौशल उपस्थित थे।