यदि स्कूल में देंगे ये जानकारी तो मिलेगा लाभ

Himachal News

DNN धर्मपुर
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल ने कहा कि विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान किया जाना आवश्यक है। विवेक चंदेल सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाषण एवं लघु नाटिका प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करने के उपरांत युवाओं एवं उपस्थित अन्य को संबोधित कर रहे थे।
विवेक चंदेल ने कहा कि छात्र एवं युवा जब यातायात नियम जानेगें तो ही वे अपने परिजनों एवं अन्य से इनकी अनुपालना करवा पाएंगे। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे यातायात नियम समझें, इनका पालन करें और अपने परिचितों से भी यातायात नियमों की अनुपालना सुनिश्चित बनवाएं। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं जहां छात्रों को सरल शब्दों में नियमों की अनुपालना सिखाती है वहीं ये उन्हें बहुमूल्य मानव जीवन बचाने का भी संदेश देती हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों के समग्र व्यक्तित्व विकास में ऐसी प्रतियोगिताएं विशेष रूप से सहायक हैं।


अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने इस अवसर पर भाषण एवं लघु नाटिका प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। भाषण प्रतियोगिता में राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन के विशाल प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोज आंजी की कुमारी सुमन द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देवठी की कुमारी कमला तृतीय स्थान पर रही।
लघु नाटिका प्रतियोगिता में राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन पहले, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर दूसरे तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोगड़ा तीसरे स्थान पर रहा।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोलन नरेंद्र चौहान, खंड विकास अधिकारी धर्मपुर डॉ. जयबंती, प्रदेश पथ परिवहन निगम सोलन के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश धीमान, लोक निर्माण विभाग कसौली के अधिशासी अभियंता रवि भट्टी, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग कसौली के एसडीओ प्रमोद गौतम, विभिन्न विभागों के अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति, अध्यापक तथा छात्र इस अवसर पर उपस्थित थे।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *