DNN नाहन
29 अप्रैल। सिरमौर जिला में पुलिस थाना संगड़ाह के तहत 24 अप्रैल को शादी समारोह में आए तहसील कुपवी के रहने वाले 35 वर्षीय मोहन लाल की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मृतक मोहन लाल की संदिग्ध मौत नहीं हुई थी, बल्कि मामला हत्या से जुड़ा है। लिहाजा पुलिस ने अब इस मामले में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर गहनता से छानबीन शुरू कर दी है।
दरअसल पुलिस के मुताबिक 24 अप्रैल रात्रि करीब 10 बजे अज्ञात सूत्रों से संगड़ाह पुलिस थाना को सूचना मिली थी कि गत्ताधार में लड़ाई झगड़ा हो रहा है। लिहाजा कार्रवाई हेतू पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया, जहां पर गांव के काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। पुलिस पूछताछ में मृतक व्यक्ति की पहचान मोहन लाल पुत्र लायक राम निवासी गांव ठोंठ तहसील कुपवी जिला शिमला के रूप में हुई, जिसकी उम्र 35 वर्ष बताई गई।
इस दौरान पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो लोगों ने मोहन लाल की मौत का कारण सिर पर पत्थर गिरने से चोट लगने बताया। इस सूरत में स्थानीय लोग व मृत व्यक्ति के वारिस शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए मना कर रहे थे। मौके की नजाकत को देखते हुए संगड़ाह के डीएसपी शक्ति सिंह भी मौके पर पहुंचे और पीएचसी में एकत्रित लोगों को पोस्टमार्टम करवाने हेतू कानूनी प्रावधानों के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगली सुबह 25 अप्रैल को सीएचसी संगड़ाह पहुंचा। यहां से संबंधित डाक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को नाहन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। बता दें कि मृतक मोहन लाल यहां एक शादी समारोह में हिस्सा लेने आया था।
पुलिस के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में 25 अप्रैल को शव का पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट पुलिस को अब प्राप्त हुई है। रिपोर्ट में संबंधित व्यक्ति की मौत गिरने अथवा चोट लगने से नहीं हुई है, बल्कि चोटों के निशान हत्या की तरफ इशारा कर रहे हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को आधार बनाकर हत्या का मामला दर्ज किया हेै।
उधर जिला के एसपी ओमापति जमवाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतक मोहन लाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हुई है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है। हत्या से जुड़े साक्ष्यों व मामले की गहनता से छानबीन के लिए पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। पुलिस जांच के बाद ही मामले से जुड़ी पूरी जानकारी को सांझा किया जाएगा।