DNN बद्दी
13 मार्च शिमला में आयोजित मैन फिजिक प्रतियोगिता में खूरूणी के शेरू ने गोल्ड मैडल हासिल किया है। इस बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में 250 से अधिक खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। इन 250 प्रतिभागियों में से जो चैंपियन रहे उन सबको पछाडक़र शेरू ने यह चैंपियन ऑफ दी चैपियन का खिताब हासिल किया। इससे पहले ट्राईसिटी में आयोजित हुई प्रतियोगिता में भी शेरू ने गोल्ड मैडल हासिल किया है।शेरू के कोच सोनी सिधु ने बताया कि शिमला में आयोजित मैन फिजिक प्रतियोगिता में शेरू ने गोल्ड मैडल हासिल किया है। प्रतियोगिता में 250 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। इसमें से जो प्रतिभागी अब्बल नंबर पर आए उन सबको पिछडक़र शेरू ने यह खिताब हासिल किया है। गौरतलब है कि शेरू नालागढ़ के खरूणी के रहने वाले हैं और पिछले काफी समय से बॉडी बिल्डिंग में अपने जौहर दिखा रहे हैं। शिमला में आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल करने वाले शेरू अपने कोच के साथ।
