मेलों व त्योहारों को लेकर जानिए क्या कहा डॉ. सैजल ने

Politics Solan

DNN सोलन

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश में मनाए जाने वाले मेले, त्यौहार एवं उत्सव हमारी समृद्ध संस्कृति को अक्षुण्ण रखने में महत्वपूर्ण सिद्ध हुए हैं। डॉ. सैजल सोलन जिले के कण्डाघाट उपमण्डल के सलोगड़ा में आयोजित तीन दिवसीय ब्रिजेश्वर मेले के समापन समारोह मे समलित हुए। डॉ. सैजल ने कहा कि आज की व्यस्त एवं थका देने वाली दिनचर्या में स्वस्थ मनोरंजन का होना आवश्यक है। मेले, उत्सव एवं त्योहार जहां स्वस्थ मनोरंजन उपलब्ध करवाते हैं वहीं देश-विदेश की संस्कृति को समीप से देखने का अवसर भी प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि इनके माध्यम से लोगों को देश के विभिन्न राज्यों की समृद्ध हस्तशिल्प एवं हस्तकला की जानकारी भी मिलती है।

डॉ. सैजल ने इस अवसर पर युवाओं से आग्रह किया कि वे नशे से दूर रहें और अपने साथियों को इस बुराई की गिर त में न आने दें। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और युवाओं का स्वस्थ एवं सजग रहना देश के विकास के लिए आवश्यक है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि मु यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के समग्र कल्याण को नई दिशा प्रदान कर रही है। प्रदेश सरकार के पहले ही बजट में 30 नई विकासपरक योजनाएं आरंभ की गई हैं। हिमाचल के संतुलित विकास के लिए प्रदेश सरकार ने अपने 9 माह के कार्यकाल में 9 हजार करोड़ रुपये से अधिक स्वीकृत करवाए हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने इस अवसर पर ब्रिजेश्वर मेला समिति को 20 हजार रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। ग्राम पंचायत सलोगड़ा की प्रधान करूणा शर्मा ने इस अवसर पर मु यातिथि का स्वागत किया तथा गरीब बस्ती के लिए सामुदायिक भवन की मांग की।

 

 

 

News Archives

Latest News