DNN सोलन
राज्य स्तरीय शूलिनी मेले के दौरान भंडारे लगाने वालों द्वारा गंदगी फैलाने पर उनके चालान हुए। शूलिनी मेले में हर वर्ष सोलन में भंडारे लगते है। इन भंडारों में हजारों लोग प्रसाद ग्रहण करते है। इस बार मेले के दौरान गंदगी को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष आदेश जारी किए थे। साथ ही भंडारे की स्वीकृति के दौरान संस्थाओं से अंडरटेकिंग भी ली थी। जिसमें सफाई, थमराकोल का इस्तेमाल न करना, सड़क पर भंडारा न लगाने सहित अन्य शर्तें थी। इनका उल्लंघन करने पर पुलिस ने कई संस्थाओं के चालान किए है। एएसपी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर 7 लोगों के चालान किए है। चालान नियमों के तहत हुए है।