DNN सोलन
सोलन के ब्रुरी में एक बुजुर्ग मिस्त्री का शव मिला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में पुलिस ने पाया कि यह व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से लगातार शराब का सेवन कर रहा था। एएसपी शिव कुमार शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि ब्रुरी के नजदीक किसी व्यक्ति का शव मिला है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान बैजनाथ सिंह के तौर पर हुई है। यह व्यक्ति बाईपास के नजदीक मिस्त्री का कार्य करता था। जांच में पाया गया कि ये व्यक्ति शराब के सेवन का आदि था।