DNN शिमला
सोलन ठेकेदार यूनियन ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की और उनके समक्ष पिछले कई महीनों से ठेकेदारों को आ रही एम व एक्स फॉर्म की समस्या को लेकर उन से चर्चा की।
इस मौके पर ठेकेदारों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जानकारी दी कि एक्स व एम फॉर्म के कारण ठेकेदारों की लोक निर्माण विभाग में पेमेंट रोकी की गई है और सभी ने उनसे इस समस्या का तुरंत समाधान करके ठेकेदारों की रुकी हुई पेमेंटो को बहाल करवाने की मांग भी की।
ठेकेदार यूनियन का यह प्रतिनिधिमंडल यूनियन के अध्यक्ष जितेंद्र की अध्यक्षता में मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में संजीव मोहन, मदन ठाकुर, रोहित भारद्वाज विशेष रूप से उपस्थित रहे। ठेकेदारों की समस्याओं को सुनने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जल्द ही इस दिशा में उचित कदम उठाने का आश्वासन यूनियन के सदस्यों को दिया।