पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पंचायतों व नगर पंचायत के लिए 58 हजार मास्क और हाइपोक्लोराइट सप्रे भेजे

Others Solan

DNN अर्की(भाटिया)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्की निर्वाचन क्षेत्र से विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र अर्की में  सभी 57 पंचायतों व एक नगर पंचायत के लिए  विधायक निधि से 58 हजार मास्क और हाइपोक्लोराइट सप्रे भेजा है । ये मास्क व स्प्रे एसडीएम अर्की व बीडीओ कुनिहार के माध्यम से सभी पंचायतों को भेजे गए हैं । 1000 मास्क व 10 लिटर स्प्रे प्रति पंचायत के लिये है । इस महामारी से निपटने में व लोगो की सुरक्षा  को देखकर इस आपदा के समय में लोगों को सुरक्षित करने के लिए  मास्क व स्प्रे भेजी है ।

News Archives

Latest News