मुख्यमंत्री ने भारी बारिश से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया

Others Politics Shimla

Dnewsnetwork

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रदेश में पिछले 24 घण्टे से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शिमला जिला के जुन्गा क्षेत्र के डुबलू गांव में दो लोगों, कोटखाई के छोल में एक तथा जुब्बल की बधाल पंचायत के बाऊली गांव में एक व्यक्ति तथा सिरमौर जिला के रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की नौहरा धार तहसील के चौरास गांव में एक महिला की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कठिन घड़ी में राज्य सरकार प्रभावितों के साथ मजबूती से खड़ी है और उनकी हरसंभव सहायता सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से खराब मौसम में विशेष सतर्कता बरतने तथा नदी-नालों और संवेदनशील ढलानों के निकट न जाने की अपील की है।

News Archives

Latest News