DNN शिमला
04 मार्च मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव-2023 में विजेता आस्था शर्मा को शुभकामनाएं दी हैं।
आस्था शर्मा शिमला जिला के कोटगढ़ क्षेत्र के लोशटा गांव से संबंध रखती हैं और राजकीय महाविद्यालय संजौली की छात्रा हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर राज्य का नाम रौशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आस्था शर्मा की उपलब्धि से अन्य युवाओं को भी जीवन में निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा प्राप्त होगी।