मुख्यमंत्री द्वारा रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को किसान संगठनों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने की अपील

National/International Politics Punjab

DNN चण्डीगढ़, 2 अक्तूबर:

पंजाब के मुख्यमंत्री स. चरणजीत सिंह चन्नी ने शनिवार को चेयरमैन, रेलवे बोर्ड, भारत सरकार, नयी दिल्ली से अपील की है कि किसान संगठनों के सदस्यों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा दर्ज किये गए मामले वापस ले लिए जाएँ।

मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने चेयरमैन, रेलवे बोर्ड को इस पूरे मामले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और विभिन्न किसान संगठनों के सदस्यों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने के लिए प्रार्थना की है।

जिक्रयोग्य है कि भारत सरकार द्वारा लागू कृषि कानूनों के विरुद्ध जारी आंदोलन दौरान विभिन्न किसान संगठनों के सदस्यों ने पंजाब में 2020 और 2021 दौरान रेलवे ट्रैकों पर धरने दिए थे। इसी के नतीजे के तौर पर आर पी एफ द्वारा उनके खिलाफ 30 केस दर्ज किये गए थे।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *