DNN शिमला ( सुनील परमार)
जिला ऊना में मास्क न पहनने पर 5000 हजार का जुर्माना वसूलने का मामला शनिवार को सदन में गूंजा । नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में पॉइंट ऑफ ऑर्डर के तहत मामला उठाया और सरकार को इस तरह के तुगलकी फरमान जारी न करने की नसीहत दी और प्रदेश की जनता को मुफ्त में मास्क मुहैया करवाने की सलाह दी । नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ऊना जिला में पुलिस लोगों को बसों से उतार कर चालान कर रही है लोग कुछ खा रहे हैं तब भी उनके चालान किए जा रहे हैं ओर लोगो मे ख़ौफ़ का माहौल बनाया जा रहा है ।
मुकेश ने कहा कि जिला प्रशासन अपनी मनमर्जी से चालान के रेट तय कर रहा है और लोगों को परेशान किया जा रहा है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । सरकार लोगों को जागरूक करें न कि उन्हें इस तरह से डराया धमकाया जाए । उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर आपातकाल करने की बातें कर रहे हैं जैसे इमरजेंसी लग गई । अब एक साल में हो गया है ऐसे में सरकार व्यापक इंतजाम कर । उन्होंने कहा कि आजाद भारत में पैदल चलने वालों का चालान हो रहे है यह काम तो हिंदुस्तान में अंग्रेज भी नहीं कर पाए थे ।
मुकेश ने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि मास्क या कोविड के नाम पर राजस्व एकत्रित करने के लिए लोगो से पैसे वसूल न करे । जनता से पैसे वसूलने का फैसला किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । सरकार का काम कोरोना को नियंत्रित करना है ओर उसके लिए व्यापक कदम उठाओ लेकिन जन सुविधाओं का भी ख्याल रखा जाए ।