DNN सोलन
29 दिसंबर । हिमगिरि कल्याण आश्रम जिला सोलन द्वारा संचालित बालासाहब देशपांडे छात्रावास व पंजाब के जिला संगरूर सुनाम में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम का स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्यवक्ता अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय संगठनमंत्री अतुल जोग रहे । उनके साथ पंजाब के बहुत गणमान्य व्यक्ति, संत, और समाज सेवक मंच पर मौजूद रहे। जिसमें विभिन्न वनवासी कल्याण आश्रम के विधार्थीयों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। बालासाहब देशपांडे छात्रावास सोलन के 35 विद्यार्थियों ने हिमाचल के लोकनृत्य, नाटी, समरसता के ऊपर नाटक और एकल गीत की प्रस्तुतियां दी। बच्चों का कार्यक्रम को देखकर वहां के लोग मंत्रमुग्ध हुए इसमें सोलन के नृत्यगुरु मीनकेतन साहू ने बच्चों को संस्कृतिक कार्यक्रम तैयार करने के साथ-साथ उन्होंने अपने उड़ीसी नृत्य की देवी भगवती के नृत्य की प्रस्तुति देकर मन मोह लिया और प्रशंसा पात्र बने। कार्यक्रम के अंत में नित्यगुरु मीनकेतन साहू और हिमगिरि कल्याण आश्रम के सभी छात्रों व कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के 1 दिन पहले सुनाम के नगरीय लोगों छात्रों का भव्य स्वागत करके अपने घर रात्रि निवास कराया और अपना अतिथिय सत्कार किया।