माप तोल विभाग ने किए 12 दुकानदारों के किए चालान यह रहा कारण

Kangra Others

DNN कांगड़ा
त्योहार के सीजन में प्रदेश भर में विभिन्न विभागों ने इस दौरान बिकने वाली सामग्री पर नजर रखने के लिए सक्रियता बढ़ाई हुई है। खाद्य सुरक्षा विभाग के बाद अब हिमाचल के कांगड़ा जिला में माप तोल विभाग ने भी व्यापारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में माप तोल विभाग ने विभिन्न दुकानों में औचक निरीक्षण करके खामियां व अनियमितताएं पाए जाने पर कई दुकानदारों के चालान किए।

 

माप तोल विभाग की टीम ने यह कार्रवाई धर्मशाला, नगरोटा,पठियर, बगवां, कांगड़ा सहित अन्य इलाकों में की। माप तोल निरीक्षक राहुल सेठी ने जानकारी दी कि इस दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर 12 चालान भी किए गए। उन्होंने बताया कि मिठाई का वजन कम, डिब्बाबंद मिठाई, ड्राई फ्रूट, गिफ्ट पैक, नमकीन के पैकेट के ऊपर जरूरी घोषणा अंकित न करने सहित अन्य अनियमितताएं पाए जाने पर विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गई।

News Archives

Latest News