डीएनएन दाड़लाघाट (आशीष)
गुरु रविदास समाज सुधार सभा अर्की के सौजन्य से गुरु रविदास का 641वां प्रकाशोत्सव बड़ी धूमधाम से सेंज अर्की में मनाया गया। जिसमें महासचिव अखिल भारतीय प्रदेश कांग्रेस कमेटी संजय अवस्थी ने मुख्यतिथि के रुप में शिरकत की। नगर पंचायत अध्यक्षा सावित्री गुप्ता ने विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रही। समाज सुधार सभा के सदस्यों ने मुख्यतिथि का फूलमालाओं से स्वागत किया। समिति के अध्यक्ष ज्ञान चन्द ने मुख्यतिथि को टोपी पहना कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यतिथि द्वारा द्वीप प्रज्वल्लित कर किया गया। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में समाज सुधार सभा के सभी सदस्यों को इस दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास के समय भारत राजनीतिक दृष्टि से गुलाम था तथा लोग मानसिक गुलामी की जंजीरों में जकड़े थे तथा समाज जात पात ऊंच नीच वर्ग विभाजन ओर धार्मिक संकीर्णता के जाल में फंसा था गुरु रविदास ने इन कुरूतियों का विरोध कर आदर्श समाज बनाने का संकल्प लिया तथा आज हम सब उन्हीं की इस विचारधारा से एक जुट होकर काम कर रहे है। इस मौके पर अखिल भारतीय हरिजन लीग के राज्य सचिव लेख राम कायथ, समाज सुधारक चरण दास पंवर, इकाई अध्यक्ष पी एन बंसल, उपप्रधान तारा चन्द सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
