DNN कंडाघाट
31 जुलाई। कंडाघाट के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत तूनदल के रुड़ा गांव में बने राम लोक मन्दिर के समीप मादा तेंदुआ के दिखने से क्षेत्र के लोग काफी सहमे हुए है बताया जा रहा है कि उक्त मादा तेंदुआ ने हाल ही में दो शावकों को जन्म भी दिया है। यह मादा तेंदुआ मन्दिर में ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मचारी को दिखाई दिया है। मादा तेंदुआ दिखाई देने के बाद इस की सूचना वन विभाग कंडाघाट को दी गई सूचना मिलने के बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी कंडाघाट मुकेश शर्मा अपनी टीम के साथ रूडा गाँव पहुचे व मादा तेंदुआ को ढूढने की कोशिश की गई ताकि मादा तेंदुआ को शावकों सहित वहां से सुरक्षित अन्य स्थान पर स्थांतरण के लिए प्रयास किया गया, लेकिन मादा तेंदुआ को ढूढने में वन विभाग सफल नही हो सका बताया जा रहा है कि जहां रामलोक मन्दिर है उस पहाड़ी में एक गुफा भी है कयास लगाया जा रहा है कि कही मादा तेंदुआ इस गुफा के अंदर चली गई है । इस गुफा के अंदर जाना बहुत ही मुश्किल है। वही इस सबंन्ध में वन विभाग कंडाघाट द्वारा आस पास के पंचायतो के प्रतिनिधियो को सूचित कर दिया गया है व लोगो से अपील की है कि इस क्षेत्र से आते जाते समय सावधानी बरतें ओर खास कर सुबह और रात के समय अकेले जाने से बचे झुंड में जाये।
वन परिक्षेत्र अधिकारी कंडाघाट मुकेश शर्मा ने बताया कि उन्हें मन्दिर में ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मचारी द्वारा सूचित किया गया कि उन्हें मन्दिर के समीप एक माता तेंदुआ दिखाई दिया है । उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा मादा तेंदुआ को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
