मागो को लेकर एसएसआई सोलन ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

Himachal News Others Solan

DNN सोलन 

15 मार्च एसएसआई सोलन इकाई द्वारा मंगलवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। एसएफआई पिछले कई सालों से बीकॉम ब्लॉक को बनाने की मांग कर रही है परंतु प्रशासन लंबे समय से इसे नाकारता आ रहा है। इसके साथ साथ कॉलेज में खाली पड़ी शिक्षाको के पदों को तुरंत भरा जाए। शिक्षकों के पद खाली होने के कारण छात्राओं को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है। एसएफआई यह भी मांग करती है कि कॉलेज में शौचालय की नियमित सफाई की जाए। पिछले लंबे समय से शौचालय की हालत बहुत खराब है। एसएफआई 2014 से जब से छात्रसंघ चुनाव बंद हुए हैं तब से यह मांग करती आ रही है कि छात्र संघ चुनाव को जल्द से जल्द बहाल किया जाए। छात्र संघ चुनाव परिसर में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जो छात्रों के हितों के लिए बहुत आवश्यक है। साथ ही यह मांग की कि पीटीए के नाम पर छात्रों से लगातार पैसा इकट्ठा किया जा रहा है परंतु इससे कहीं इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है । इसकी एसएफआई कड़ी शब्दों में निंदा करती है तथा मांग करती है कि पीटीए नाम पर छात्रों को लूटना बंद किया जाए।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *