DNN सोलन
जीनियस ग्लोबल प्ले स्कूल में मां तुझे सलाम कार्यक्रम आयोजित हुआ। दिन भर चले कार्यक्रम को दो हिस्सों में विभाजित किया गया। सुबह के सत्र में आयोजित कार्यक्रम में बघाट बैंक के चेयरमैन पवन गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि अधिवक्ता अरुणा शर्मा ने विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुई। इस मौके पर अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए, जिनका उपस्थित लोगों ने भरपूर लुत्फ उठाया।
इस मौके पर स्कूल के नन्हे मुनने बच्चों ने ” सबसे प्यारी मेरी माँ ” के थीम पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की, जिन्हें देख सभी माता भावुक हो गईं। इस अवसर पर स्कूल द्वारा माताओँ को सम्मानित किया गया और सभी के लिए कुछ ख़ास प्रतियोगितायों का आयोजन भी किया गया। “सुपर टैलेंटेड जीनियस माँ “, ” सुपर जीनियस माँ ” में सब ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में कई मज़ेदार खेलों का भी विशेष इंतज़ाम किया गया था जिस में सभी को अपना हुनर दिखने का भरपूर मौका मिला। इस मौके पर मुख्यातिथि पवन गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि सभी माताओं को अपने बच्चों के के अंदर अच्छे संस्कारों के बीज बोने चाहिए। अच्छे संस्कार और अच्छा समाज एक अच्छी माँ ही हमे दे सकती है। कौशिक ने हर माँ को अपने बच्चे के साथ ज़्यादा से ज़्यादा समय बिताने की बात कही।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण इस साल स्कूल द्वारा “PARENTING & MOTHERHOOD” थीम पर आयोजित टॉक थी जिस में एक तरफ स्कूल के विद्यार्थियों की माताओं ने अपने विचार रहे तो दूसरी ओर पैनल में रिटायर्ड प्रिंसिपल मृदुला शर्मा, समाजसेवी सोमा ठाकुर और एडुकेशनिस्ट प्रीती कुमार ने अपने विचार साझा किये। प्रिंसिपल नीति शर्मा ने कहा कि स्कूल बच्चो के लिए ही नही, बल्कि समय समय पर उनके परिजनों केलिए भी कार्यक्रम आयोजित करता है। इससे आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को थोड़ा अपने लिए समय मिलता है। जितना अभिभावक प्रसन्न होंगे, उससे दो गुनी प्रसनता बच्चों के चेहरे पर दिखेगी। उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य है कि पढ़ाई के साथ साथ स्कूल अन्य गतिविधियों में भी अव्वल रहे, ताकि बच्चों का सही तरीके से बौद्धिक विकास हो सके। वहीं दूसरे सत्र में नगर परिषद सोलन की पार्षद मधु कौशिक बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगी और रिटायर्ड आइएएस अधिकारी अमिता महाजन विशेष अतिथि होंगी।
इस मौके पर पूनम चौहान और राज कौशल सभी मेहमानों का शुक्रिया किया और जीनियस परिवार की ओर से सभी को “मातृ माह ” की बधाई दी।