माँ शूलिनी सेवा ट्रस्ट ने लगाया फ्री होम्योपैथी एवं फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर

Others Solan

DNN सोलन

माँ शूलिनी सेवा ट्रस्ट ने रविवार को नि:शुल्क होम्योपैथिक एवं फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर आयोजित किया। यह शिविर  गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा (सर्कुलर रोड़) में चलाया गया। जिसमें करीब 200 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया और साथ ही पीड़ितो को मुफ्त दवाइयां वितरित की गई। माँ शूलिनी सेवा ट्रस्ट द्वारा ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की भी नि:शुल्क सेवाए लोगो को दी गई।

डॉ कुशल तिवारी और डॉ बृजेश ने वर्ल्ड फिजियोथेरेपी डे के उपलक्ष पर लोगों को फिजियोथेरेपी के प्रकारों के बारे में लोगों को अवगत्त कराया और उनकी जांच की। डॉ. पूजा सूरी ने स्किन एलर्जी,महिलाओं संबंधित समस्याएं और तनाव, चिंता,अवसाद के बारे में जागरूक किया। उनका होम्योपैथिक उपचार किया और इसके बारे में सलाह दी ताकि सब लोग एक स्वस्थ और आनंदमय जीवन जी सके। गुरजीत कौर और शिवानी ने लोगों को योग के बारे में जानकारी दी। किस प्रकार योग करके हम स्वस्थ रह सकते हैं। और नूट्रिशनिस्ट भी मौजूद रहे। इस शिविर में हर आयु के लोगों ने हिस्सा लिया और मुफ्त जांच का लाभ उठाया। इस अवसर पर माँ शूलिनी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक सूरज शानू ,शोभित आनंद और ट्रस्ट के अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।

Latest News