महेंद्र सिंह ने किया 3 करोड़ 12 लाख से बनने वाली पेयजल योजना का शिलान्यास

Mandi Politics

DNN सुन्दरनगर
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने आज सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाढू रोहाड़ा में लगभग 5 करोड़ 12 लाख रूपये की लागत से निर्मित की जाने वाली उठाउ पेयजल योजना बाढू रोहाड़ा चरखड़ी का शिलान्यास किया। इस अवसर पर सांसद राम स्वरूप शर्मा व सुन्दरनगर के विधायक राकेश जम्वाल भी उपस्थित थे। इस मौके पर अपने संबोधन में महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि इस योजना के निर्मित हो जाने से क्षेत्र के 19 गांवो के लगभग 5 हजार लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को समुचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए अनेक योजनाएं निर्मित की जा रही हैं। वर्तमान प्रदेश सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान 617 आंशिक रूप से छूटी हुई बस्तियों को जलापूर्ति योजनाओं के तहत लाया गया। लोगों को आवश्यकतानुसार हैंडपंप लगाकर भी पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में 1803 हैंडपंप लगाए जा चुके हैं।
सांसद राम स्वरूप शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में निर्मित की जा रही योजनाओं को पूरा करने में केंद्र द्वारा हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है।
विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र की दूरदराज स्थित ग्राम पंचायतों में लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बैंक शाखा खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि लोगों को घर द्धार के समीप ही बैंकिंग सुविधा उपलब्ध हो सके । उन्होंने कहा कि बाढू रोहाड़ा सड़क को नेरी के साथ जोड़ा जायेगा ताकि लोगों को अपने कार्य करवाने के लिए अधिक दूरी तय न करनी पड़े। ग्राम पंचायत प्रधान दूली देवी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा पंचायत समिति सदस्य श्री गोबिंद सिंह, उप प्रधान हरी सिंह ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर पंचायत समिति के अध्यक्ष सोहन लाल, उपमंडलाधिकारी, सुन्दरनगर राहुल चैहान, मुख्य अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य आर.के. पुरी, अधीक्षण अभियंता, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य उपेंद्र वैद्य, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता डी.आर चैहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

News Archives

Latest News