DNN सोलन, 31 दिसम्बर : सोलन के धर्मपुर थाना के तहत एक महिला द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि धर्मपुर पुलिस में सुक्खी जोहड़ी निवासी नरेश कुमार ने सूचना दी कि इसके किरायेदार की पत्नी ने कमरे में फांसी लगा ली है। सूचना पर पुलिस थाना धर्मपुर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच करने पर उक्त महिला की पहचान शांति तिरकी पत्नी निवासी झारखंड उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई। मौके पर उसके परिवार व अन्य मौजूद लोगों से पुलिस ने पूछताछ की और ब्यान दर्ज किए। जांच के दौरान पाया गया कि मृतिका अपने पति के साथ मेहनत मजदूरी करती थी तथा सुक्खी जोहड़ी में किराए के कमरा में रहती थी । उक्त दोनों पति पत्नी का आपस में पारिवारिक कलह चल रही थी जिस कारण मृतका ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । अभी तक की जांच पर मृतका के परिजनों व अन्य लोगों ने कोई शक जाहिर नहीं किया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
