DNN सोलन
शिमला संसदीय क्षेत्र से राष्ट्रवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है । यहां से सोलन के युवा नेता मनोज रघुवंशी को चुनाव मैदान में उतारा गया है। राष्ट्रवादी पार्टी के अध्यक्ष ललित राणा ने सोलन में पत्रकार वार्ता के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने जानकारी दी कि राष्ट्रवादी पार्टी हिमाचल प्रदेश की 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शिमला संसदीय क्षेत्र के अलावा उनकी पार्टी मंडी से भी प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतार रही है । 30 तारीख को मंडी सीट पर प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत में 75% युवा हैं और ऐसे में देश की कमान युवाओं के हाथ में सौंपने का अब समय आ गया है। इसलिए उनकी पार्टी अब इन चुनाव में युवाओं को चुनाव मैदान में उतार रही है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार पिछले 5 साल में युवाओं के साथ इंसाफ नहीं कर पाई है और उन्हें रोजगार नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि देश में युवाओं को रोजगार दिलाना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी।