मनाली को 50 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक की सौगात

Kullu Others Politics
DNN कुल्लू 29 अक्तूबर
मंगलवार को नागरिक अस्पताल मनाली में वर्चुअल माध्यम के कार्यक्रम में 9 वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनाली को 50 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक की सौगात का शिलान्यास किया।
स्थानीय विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों का अभिनंदन किया।
उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण परियोजना का प्रस्ताव वर्ष 2023 में ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केन्द्र सरकार को भेजा था जिसे मंजूरी के बाद आज इसका शिलान्यास किया गया है।
उन्होंने कहा कि सिविल हॉस्पिटल मनाली में 23 करोड़ रुपये की लागत से 50 बिस्तरों वाले अत्याधुनिक क्रिटिकल केयर ब्लॉक की आधारशिला रखी गई है, जिसमें 16 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य तथा करीब 6 करोड़ से उपकरणों इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी।
यह सुविधा क्षेत्र की आम जनता के लिए चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाएगी तथा संकट की स्थिति में रोगियों को तत्काल और समुचित उपचार उपलब्ध कराने में मददगार सिद्ध होगी।
इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मंडी लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुश्री कंगना रनौत  व पूर्व मंत्री  गोविंद सिंह ठाकुर, विधायक बंजार सुरेन्द्र शौरी, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार, मुख्य  चिकित्सा अधिकारी डॉ नागराज पंवार, एसडीएम रमन शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

News Archives

Latest News