DNN मनाली
01 दिसम्बर। पर्यटन नगरी मनाली के माल रोड में चोरों ने दुर्गा माता मंदिर को निशाना बनाया है। देर रात चोर मंदिर के अंदर रखे दानपात्र को उड़ा ले गए। साथ ही चांदी का आभूषण भी गुम बताया जा रहा है। सुबह लोगों ने मंदिर का गेट खुला हुआ देखा। ताले टूटे देखते ही लोगों को आभास हो गया कि मंदिर में चोरों ने चोरी की है। लोगों ने इसकी सूचना मंदिर कमेटी को दी। मंदिर कमेटी ने पुलिस को चोरी होने की जानकारी दी।
माता के कारदार रघुवीर नेगी ने बताया कि चोर ताले तोड़कर मंदिर के दानपात्र को ले उड़ें है साथ ही कुछ एक सामान भी गायब है। उन्होंने बताया कि अभी यह नही पता लगा है कि क्या क्या चोरी हुआ है। मंदिर कमेटी के सदस्य माता के सामान की गहनता से छानवीन कर रहे है।
डीएसपी मनाली संजीव कुमार ने बताया कि माल रोड के मंदिर में चोरी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरु कर दी है। माल रोड में लगे कैमरों को खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं जल्द ही चोर सलाखों के पीछे होंगे।cr