DNN धर्मशाला
अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि असंगठित क्षेत्र के तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के कार्यकर्ताओं को तीन हजार रुपए प्रति माह की पेंशन सुनिश्चित करने वाली केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना शुरू की गई है।
उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत श्रमिकों, घरेलू कामगारों, रेहड़ी-पटरी, ठेले वालों और सिर-पीठ पर बोझा ढोने वाले मजदूरों, मनरेगा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, मिड-डे-मील वर्कर आदि इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
यहां कराएं रजिस्ट्रेशन
राघव शर्मा ने बताया कि योजना से जुड़ने के लिए श्रमिकों को नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में आधार कार्ड और बैंक खाते की कापी साथ लानी होगी। अधिक जानकारी के लिए केंद्र व राज्य सरकार के श्रम कार्यालयों और एलआईसी केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि इस योजना में वे सभी लोग शामिल हो सकते हैं जिनकी मासिक आय 15 हजार रुपए प्रति माह तथा आयु 18 से 40 वर्ष के बीच है। इस योजना में शामिल होने वाले लोगों को कम से कम 55 रुपए और अधिकतम 200 रुपए का भुगतान करना होगा। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 3000 रुपए प्रति माह पेंशन प्राप्त होगी। अंशधारकों से ली जाने वाली राशि के बराबर राशि सरकार भी जमा कराएगी। यह ‘परिवार पेंशन’ होगी तथा अंशधारक की मृत्यु के पश्चात् उसके जीवन साथी को 50 प्रतिशत पेंशन मिलेगी।