मतदाता जागरूकता पर महक का आमंत्रण कार्ड सबसे उत्कृष्ट, सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने किया सम्मानित

Himachal News Others Solan

DNN सोलन

27 मई। सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी (ना.) सोलन डॉ. पूनम बंसल द्वारा आज यहां मतदाता जागरूकता एवं मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए जारी अभियान के तहत स्कूली छात्रों द्वारा तैयार किए गए आमंत्रण कार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने उत्कृष्ट कार्ड का चयन कर विजेताओं को सम्मानित भी किया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्रा) सोलन की ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा  महक का आमंत्रण कार्ड सबसे उत्कृष्ट आंका गया। डॉ. पूनम बंसल ने उन्हें अपने कार्यालय में सम्मानित किया।
इस अभियान के तहत स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत ज़िला के समस्त विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से आमंत्रण कार्ड बनवाकर उन्हें अपने-अपने घरों में वितरित कर मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इनमें से कुछ कार्ड का चयन कर इन्हें निर्वाचन विभाग के माध्यम से भी वितरित किया जा रहा है।
इस अवसर पर उप निदेशक उच्चतर शिक्षा डॉ. जगदीश चंद नेगी, नोडल अधिकारी डॉ. बी.एन. कमल व हेमेंदर शर्मा उपस्थित थे।

News Archives

Latest News