मढ़ांवाला में कबाड़ व्यापारी के गोदाम पर हुई फायरिंग

Baddi + Doon Crime Solan

DNN बददी (चड्ढा)
हिमाचल-हरियाणा सीमा पर पिंजौर निकटवर्ती ( मांडावाला) में दिल्ली की गाडी में आये कुछ अज्ञात युवक कबाड़ के व्यापारी के गोदाम पर गोली चलाकर फरार हो गए।  नकाबपोशों ने वीरवार को गोलियां बरसाई व दुकान के बाहर एक पर्चा चिपका दिया जिसके ऊपर पंजाबी में यह लिखा है कि तेरा सारा खानदान मार देना है जित्थे मर्जी तक भज ले पुरषोतम तू बच नहीं सकता। वहीं इस पर्चे के नीचे गायक परमीश वर्मा को गोली मारने के आरोप में सजा काट रहे दिलप्रीत बाबा का नाम लिखा है। इससे पहले बीते मंगलवार को चार नकाबपोशों ने इसी व्यापारी के गोदाम पर हथियार की नौक पर बीस हजार रुपए वसूले थे व पीछा करने पर पुलिस की गाड़ी पर भी गोलियां बरसाई थी।
जानकारी के अनुसार हिमाचल -हरियाणा की सीमा पर स्थित मढ़ांवाला में शाम करीबन चार बजे कुछ नाकाबपोश दिल्ली नंबर सियाज गाड़ी में आए व गोदाम के ऊपर बाहर से ही गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गनीमत यह रही कि उस समय गोदाम पर कोई भी नहीं था व नकाबपोश जाते समय चेतावनी पर्चा चिपका गए जिस पर साफ तौर पर व्यापारी व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। पर्चे के नीचे दिलप्रीत बाबा का नाम लिखा हुआ है। जिस समय यह घटना घटी चौकी प्रभारी मढ़ांवाला राजिंद्र सिंह भी कुछ दूरी पर इसी मामले की पूछताछ के लिए आया हुआ था। जैसे ही उसे गोलियों की आवाज सुनाई दी तो उसने नकाबपोशों का पीछा बसौंला तक किया परन्तु वहीं पर यह लोग आखों से ओझल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने ए.सी.पी. कालका, ए.सी.पी. पिंजौर, एस.एच.ओ. कालका व पिंजौर घटना स्थल पर पहूंचे व थोड़ी दूरी पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे की फु टेज भी खंगाली परन्तु बीच में एक ट्रक व टै्रक्टर आने से पुलिस के हाथ कोई कलु नहीं लग पाया। घटना के बाद व्यापारी पुरषोतम मितल की तबीयत अचानक खराब हो गई व उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।

गुस्साए व्यापारियों ने की नारेबाजी व चक्का जाम

पिछले तीन दिनों में दूसरी बार व्यापारी पर गोली बारी होने व पुलिस के हाथ खाली होने के चलते व्यापारियेां ने पुलिस की उपस्थिति में ही हरियाणा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी व नालागढ़ पिंजौर हाईवेय पर लगभग 20 मिनट तक चक्का जाम रखा। जिसके चलते मढंा़वाला से बद्दी तक गाडिय़ों का लंबा जाम लगा रहा । बाद में पुलिस एस.एच.ओ. कालका व पिंजौर ने व्यापारियों को यह कहकर शांत किया कि पुलिस आरोपियों के काफी नजदीक है व जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। घटनास्थल पर पहूंचे ए.सी.पी. पंचकूला यशदीप, ए.सी.पी. कालका रामेश ने बताया कि पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है। हिमाचल व पंजाब की सभी सीमाओं का सील किया गया है व जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *