मंडी के जिला निर्वाचन अधिकारी ने माइक्रो ऑब्जर्वर्स को दिए निर्देश

Mandi Politics
DNN मंडी
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर माइक्रो ऑब्जर्वर्स के लिए आयोजित प्रशिक्षण एवं पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से करवाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया से जुड़े समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने माइक्रो ऑब्जर्वर्स को निर्देश दिए कि वे ईवीएम और वीवीपैट की पूरी जानकारी हासिल करें, ताकि मतदान के समय किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के सही संचालन में माइक्रो ऑब्जर्वर की महत्वपूर्ण भूमिका है। माइक्रो ऑब्जर्वर्स चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य ऑब्जर्वर के साथ संपर्क में रह कर कार्य करते हैं और निर्वाचन के दौरान घटित सभी कार्यों की रिपोर्ट सामान्य ऑब्जर्वर प्रस्तुत करते हैं। सभी माइक्रो ऑब्जर्वर्स सम्बन्धित मतदान केन्द्रों पर 19 मई को मतदान के लिए मॉक पोल के समय उपस्थित रहेंगे। वे बारीकी से पूरी चुनावी प्रक्रिया पर नजर रखते हुए रिपोर्ट तैयार करेंगे।
   इस शिविर में तहसीलदार निर्वाचन राजेश तोमर, नायब तहसीलदार निर्वाचन उषा चौहान के अतिरिक्त विभिन्न केन्द्रीय विभागों व बैंकों के लगभग 300 अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।  

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *