भूतपूर्व सैनिकों, युद्ध विधवाओं और उनके आश्रितों को सरकारी सेवाओं में 15 प्रतिशत आरक्षण निर्धारित

Chamba Others Politics
DNN चंबा
शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भूतपूर्व सैनिकों,  युद्ध विधवाओं, विकलांग व भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को सरकारी सेवाओं में 15 प्रतिशत  आरक्षण निर्धारित किया है। सरवीन  चौधरी आज ऐतिहासिक चौगान में आयोजित 71वें जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए अपने संबोधन के दौरान बोल रही थीं। उन्होंने यह भी कहा कि भूतपूर्व सैनिकों और उनकी विधवाओं की वृद्धावस्था आर्थिक मदद 500 से बढ़ाकर 3000 रुपए मासिक कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश न केवल पर्यटन की दृष्टि से विश्व विख्यात है बल्कि अब देश- विदेश  में निवेशकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन रहा है । धर्मशाला में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में 96000 करोड़ रुपए से भी अधिक के निवेश प्रस्तावों के 703 एमओयू हस्ताक्षरित हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं इसमें शिरकत करते हुए निवेशकों को हिमाचल प्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया जो प्रदेश के लिए बड़े गौरव की बात है।
सरवीन चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार सामाजिक कल्याण और न्याय के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध  है । वर्तमान सरकार ने मंत्रिमंडल के अपनी पहली ही बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष कर दिया था। इसमें कोई आय सीमा भी नहीं रखी गई है।  वर्तमान में समूचे प्रदेश में करीब 3 लाख 57 हजार वरिष्ठजनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त हो रही है ।
राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए जनमंच कार्यक्रम , मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन,  हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना,  हिम केयर और सहारा जैसी योजनाओं के क्रियान्वयन से लोगों को अभूतपूर्व राहत पहुंची है।

राज्य सरकार के महत्वपूर्ण फैसले के बाद सहारा योजना में अधरंग,  कैंसर और मस्कुलर डिस्ट्रॉफी जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित रोगियों को 2000 रुपए  हर महीने वित्तीय सहायता के तौर पर दिए जा रहे हैं।  हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना का जिक्र करते हुए शहरी विकास मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत पिछले एक वर्ष में प्रदेश में 2 लाख 76 हजार से भी अधिक निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन वितरित किए गए।  उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश देशभर में चूल्हे के धुएं से मुक्त प्रथम राज्य बन चुका है। इससे पूर्व शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ने ऐतिहासिक चौगान में ध्वजारोहण करके समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने मार्च पास्ट का निरीक्षण किया और पुलिस,  होमगार्ड,  एनसीसी,  एनएसएस,  स्काउट एंड गाइड समेत अन्य टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत परेड की सलामी भी ली।

स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में आकर्षक प्रस्तुतियां दीं।  शहरी विकास मंत्री ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कृत करने के अलावा परेड में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को प्रशंसा प्रमाण पत्र भी प्रदान किए।
इस मौके पर उन्होंने कुंदन लाल गुप्ता लिखित पुस्तक ‘जर्नी थ्रू द लेन्ज ऑफ मेमोरी एंड ऐनल्स ऑफ चंबा एंड बसोहली’ का विमोचन भी किया।

News Archives

Latest News