भाषा अध्यापकों के 3 पदों के लिए काउंसलिंग 16 मार्च को

Himachal News Others Una
DNN ऊना
8 मार्च प्रारंभिक शिक्षा विभाग में भाषा अध्यापकों के 3 पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, जिनमें एससी की बीपीएल श्रेणी के लिए एक पद 31.12.2008 बैच, एसटी की अनारक्षित श्रेणी के लिए एक पद 31.12.2008 तथा ओबीसी की बीपीएल श्रेणी में 31.12.2010 बैच शामिल है। इन पदों के लिए काउंसलिंग 16 मार्च को प्रातः 10 बजे उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना के कार्यालय में निर्धारित की गई। जिला ऊना के समस्त रोजगार कार्यालयों के द्वारा जिन पात्र अभ्यार्थियों के नाम प्रायोजित किए गए है उन्हें कॉल लैटर भेज दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त अगर किसी पात्र अभ्यार्थी का नाम रोजगार कार्यालय द्वारा प्रायोजित नहीं किया गया है तथा वह 3 जनवरी 2022 को इन पदों की शैक्षणिक योग्यता वर्तमान में प्रचलित आरएंडपी रूल्स के अनुसार पूर्ण करता है। वह निर्धारित तिथि को काउंसलिंग में भाग ले सकता है। बायोडाटा फॉर्म तथा आरएंडपी रूल्स कार्यालय की वेबसाइट www.ddeeuna.in  पर उपलब्ध

News Archives

Latest News