भारद्वाज के गीतों पर झूमा नाहन, सिरमौर लोक उत्सव का शानदार आगाज

Entertainment Himachal News Sirmaur

DNN नाहन

सिरमौर जिला मुख्यलय नाहन में रविवार देर शाम सिरमौर लोक उत्सव का शानदार आगाज हुआ। सिरमौर लोक उत्सव के पहले दिन ऐतिहासिक शहर पारंपरिक ढोल नगाड़ों से गूंज उठा। उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में जहां युवाओं ने माॅडलिंग के जरिये रेंप पर अपनी प्रतिभा के जलवे बिखेरे, वहीं एक के बाद एक कई कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां देते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। पहली सांस्कृतिक संध्या के स्टार कलाकार हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक एसी भारद्वाज रहे। भारद्वाज ने जैसे ही मंच संभाला, पूरा पंडाल तालियों व सीटियों से गूंज उठा। भारद्वाज ने जहां पहाड़ी गीतों से दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। वहीं एक के बाद एक हिंदी गीत पेश कर खूब वाहवाही लूअटी। लोक कलाकार राजेंद्र रनगवाल व सुलेखा बिरसांटा ने भी अपनी प्रस्तुति दी। पहली सांस्कृतिक संध्या के मुख्यातिथि एएसपी सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर रहे। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। वहीं रेेंप पर युवक व युवतियों ने भी माॅडलियां के जरिये अपनी प्रतिभा को पेश किया।

News Archives

Latest News